Congress LDM Meet: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में रविवार को कांग्रेस भवन, रांची में लीडरशीप डेवलपमेंट मिशन अभियान (Congress LDM ) के तहत खूंटी एवं लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र केंद्रित बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से लीडरशीप डेवलपमेंट मिशन (Congress LDM ) के लोकसभा को-ऑर्डिनेटरों, विधानसभा को-ऑर्डिनेटरों, संबंधित जिलाध्यक्षों, एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन, अग्रणी संगठन (सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई) के प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित थे।
‘पार्टी की पहुंच अंतिम व्यक्ति तक हो’
बैठक (Congress LDM ) में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के सभी जिम्मेवार पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस मिशन का उद्देश्य दोनों लोकसभा क्षेत्रों के अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में आदिवासी, दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समुदाय के पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें सक्रिय बनाना है। साथ ही नये पीढ़ी के नौजवानों को जमीनी स्तर पर लीडर के रूप में विकसित करना है, जिससे इन समुदायों के बीच कांग्रेस पार्टी की पहुंच अंतिम व्यक्ति तक हो सके। अध्यक्ष ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार खूंटी एवं लोहरदगा क्षेत्र अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में एलडीएम विधानसभा कोर्डिनेशन टीम एवं उन विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत सभी प्रखंडों में 10 दिनों के अंदर एलडीम ब्लॉक कोर्डिनेशन टीम का गठन सुनिश्चित करना है।
इनकी रही उपस्थिति
बैठक का संचालन प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो ने किया। बैठक में मुख्य रूप से लोहरदगा लोकसभा एलडीएम कोआर्डिनेटर भीम कुमार कुमार, खूंटी लोकसभा एलडीएम कॉर्डिनेटर परविन्दर सिंह, जिलाध्यक्ष- खंूटी-रवि मिश्रा, लोहरदगा सुखेर भगत, गुमला चैतु उरांव, सेवादल अध्यक्ष नेली नाथन, ओबीसी कांग्रेस चेयरमैन अभिलाष साहू, अल्पसंख्यक कांग्रेस चेयरमैन मंजूर अंसारी, एससी कांग्रेस अध्यक्ष केदार पासवान, एलडीएम नेशनल कोर्डिनेटर वशिष्ट लाल पासवान, एनएसयुआई अध्यक्ष आमीर हासमी, रंधीर रंजन, विधानसभा एलडीएम कोर्डिनेटर-ज्योतिष यादव, विभाष चन्द्र रंजन, देवजीत देवघरिया, संतोष गुप्ता, साजन कुमार, प्रदीप केशरी, पवन गौतम, नेसार अहमद उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : ‘मैंने करगिल में देश को बचाया, पत्नी की इज्जत नहीं बचा पाया’, पीड़ित महिला के पति का छलका दर्द