समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राजनीति

कांग्रेस को है आन ‘अमित शाह ने ऐसा क्यों कहा’, फिर खड़गे ने चला दिये मोदी पर ‘जहरीले बाण’

Congress is proud of 'Why did Shah say this', Kharge fired a 'poisonous arrow' at Modi

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

कर्नाटक में चुनाव का माहौल है। चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है। राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रही हैं। बीच-बीच में उनकी जुबानें भी फिसल रही हैं। इसी क्रम में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ‘कुछ ऐसा’ कह दिया, जिसका कांग्रेस बुरा मान गयी है और उसने उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी है और चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज करा दी है। कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि अमित शाह ‘ऐसा’ कैसे कह सकते हैं कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो प्रदेश में दंगे होंगे। साथ ही कांग्रेस चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत कर दी।

अमित शाह के बयान पर कांग्रेस नेता और कर्नाटक चुनाव के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार गुरुवार को बेंगलुरु के हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करायी। शिवकुमार ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री कहते हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो सांप्रदायिक दंगे होंगे। वह ऐसा कैसे कह सकते हैं?

पीएम मोदी जहरीले या खड़गे के बोल

कांग्रेस को इस बात पर आपत्ति है कि अमित शाह को ‘ऐसा’ नहीं कहना चाहिए थे। लेकिन आज कर्नाटक के चुनाव प्रचार में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जो कहा उस पर पार्टी क्या कहेगी? खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा को लेकर जो कह दिया उसके लिए अब उन्हें और उनकी पार्टी को सफाई देनी पड़ रही है। खड़गे ने पीएम मोदी और भाजपा के लिए कहा कि ये जहरीले सांप हैं, इनके जहर से कोई बच नहीं सकता। जब मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बोल पर बवाल मचा तो कांग्रेस समेत खड़गे सफाई देते फिर रहे हैं। लेकिन अब तो तीर कमान से निकल चुका है। जाहिर है कि खड़गे का यह बयान भी ‘कटघरे’ में खड़ा होगा।

क्या कहा था अमित शाह ने

कर्नाटक के बेलगावी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मंगलवार को अमित शाह ने कहा था कि ‘अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो राज्य का विकास ‘रिवर्स गियर’ में होगा। वंशवाद की राजनीति चरम पर होगी और कर्नाटक दंगों से पीड़ित होगा।’

यह भी पढ़ें:  राजनीति गरम है! बाहुबली को ‘आजाद’ कर ‘आनन्द’ में नीतीश, तो विपक्षी एकता के लिए अखिलेश लालू पर डाल रहे डोरे!

Related posts

Jharkhand: टेरर फंडिंग मामले में चतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी, टीएसपीसी सब जोनल कमांडर समेत 7 नक्सली गिरफ्तार

Pramod Kumar

Jharkhand: देश का पहला डिजिटल खिलाड़ी पोर्टल झारखण्ड में लॉन्च, स्पोर्ट्स डिजिटाइजेशन की रखी गई आधारशिला

Pramod Kumar

Jharkhand: भ्रष्टाचार पर राहुल गांधी को ईडी के बुलावे पर देशभर में कांग्रेस ‘लाल’, रांची में भी धरना

Pramod Kumar