समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राजनीति

Congress Files season 2 : BJP ने जारी किया कांग्रेस फाइल्स सीजन 2 का पांचवा एपिसोड; ‘थोड़े से पैसे लगाकर अरबों रुपये बनाने की कहानी’

image source : social media

Congress Files season 2: भारतीय जनता पार्टी ने यूपीए कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर अबतक 4 वीडियो जारी की है, वीडियो में 2014 में हुए लोकसभा चुनावों से लेकर 2023 के हाल ही में खत्म हुए कर्नाटक विधानसभा चुनावों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कई बार उसे भ्रष्टाचार की जननी कहा है. बीजेपी के बाकी नेता भी इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते चले आए हैं. बीजेपी लगातार कांग्रेस को भ्रष्टाचार बढ़ावा देते चले आने का आरोप लगाती रही है.

बीजेपी की है वीडियो सीरीज़ 

भारतीय जनता पार्टी ‘द कांग्रेस फाइल्स’ (Congress Files season 2) के नाम से एक वीडियो सीरीज़ चला रही है. जिसके सीजन 2 का पांचवा एपिसोड (Congress Files season 2) 14 मई को जारी हुआ है. जिसमें बीजेपी ने कम पैसे लगाकर अरबों-खरबों रुपये बनाने की कहानी दिखाई है. बीजेपी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल @BJP4India से शेयर किया गया वीडियो 5 मिनट 43 सेकेंड का है. सीजन 2 के इस पांचवे एपिसोड की शुरुआत राहुल गांधी के आलू से सोना बनाने के बयान वाले वीडियो से हुई है. जिसके बाद नेशनल हेराल्ड घोटाले का हवाला देते हुए गांधी परिवार की तस्वीरों से शुरू  होता है. इस वीडियो में आगे कहा गया है कि कम पैसे में या थोड़े पैसे लगाकर हजारों करोड़ों रुपये कैसे कमाए जाते हैं ये हुनर बस कांग्रेस पार्टी को आता है. वीडियो में आगे कांग्रेस पर यह आरोप लगाते हुए कहा गया है कि, ‘कांग्रेस पार्टी के राज में जितनी तेजी से कांग्रेस नेताओं का पैसा बढ़ता है उतनी तेजी से तो शेयर मार्केट भी नहीं बढ़ता है. देश आजाद होने के बाद अगर किसी एक परिवार की दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की हुई है तो बस गांधी परिवार की’. इसके बाद नेशनल हेराल्ड घोटाले का हवाला देते हुए उसके बारे में विस्तार से बताया गया है कि कैसे कांग्रेस के कुछ नेताओं ने इस महाघोटाले को अंजाम दिया.

सीजन 1 में इन घोटालों को दिखाया गया था 

कांग्रेस फाइल्स सीजन 1 (Congress Files season 2) में कांग्रेसी राज के दौरान हुए 2जी घोटाले का जिक्र किया गया था. वीडियो के मुताबिक यूपीए सरकार के दौरान 1 लाख 76 हजार करोड़ का यह घोटाला हुआ था. तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह के कार्यकाल में इस घोटाले के जरिए देश को 1 लाख 76 हजार करोड़ का चूना लगाने का आरोप लगाया गया था. इसका पांचवा एपिसोड पांचवां एपिसोड 6 अप्रैल, 2023 को आया था. जिसमें बताया गया था कि कैसे 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाला देश के सबसे बड़े घोटालों में टॉप पर था. जिसमें दूरसंचार मंत्री ए. राजा पर निजी दूरसंचार कंपनियों को 2008 में बहुत सस्ते दरों पर 2 जी लाइसेंस जारी करने का आरोप लगाया गया था. आगे की कहानी को कांग्रेस के टॉप लीडर्स के साथ जोड़ते हुए बढ़ाया गया था.

ये भी पढ़ें :एक बार फिर भूकंप से थर्रा उठा अफगानिस्तान, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता

 

Related posts

T20 Wc: आयरलैंड को हराकर ऑस्‍ट्रेलिया ने जिंदा रखीं सेमीफाइनल की उम्मीदें, क्या है इंगलैंड का हाल?

Pramod Kumar

Jharkhand: कांग्रेस ने धरती आबा को किया याद, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी श्रद्धांजलि

Pramod Kumar

रांची उपायुक्त ने भू-अर्जन की समीक्षा बैठक में विभिन्न परियोजनाओं के लिए दिये जरूरी निर्देश

Pramod Kumar