समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राजनीति रामगढ़

रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की स्थिति मजबूत, हम जरूर जीतेंगे : Bandhu tirkey

रांची :. पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की (Bandhu tirkey) ने कहा है कि, आगामी रामगढ़ उपचुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो (Congress candidate Bajrang Mahto) की स्थिति बहुत ही मजबूत है और इस उपचुनाव के बाद एक बार फिर से यह साबित हो जायेगा कि हेमन्त सोरेन सरकार, झारखण्ड एवं यहां के लोगों के हित में सही दिशा में सकारात्मक कार्य कर रही है.
श्री तिर्की ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार केवल और केवल अपनी बातों से लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है, लेकिन उसे किसी भी हाल में झारखण्ड में सफलता नहीं मिलेगी. रामगढ़ उपचुनाव में भी अबतक के प्रत्येक उपचुनाव की तरह ही गठबंधन उम्मीदवार को जीत जरूर मिलेगी और कांग्रेस प्रत्याशी भारी अंतर से विजय प्राप्त करेंगे.

‘ममता देवी को साजिश के तहत फंसाया’ 

श्री तिर्की(Bandhu tirkey) ने कहा कि विधायक के रूप में अपने कार्यकाल के 3 वर्षों के दौरान ममता देवी ने क्षेत्र के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से निडरता के साथ उल्लेखनीय और महत्वपूर्ण काम किया. लेकिन विरोधियों को यह परिस्थिति रास नहीं आयी जिसके कारण साजिश के तहत उन्हें फंसा दिया गया. श्री तिर्की ने कहा कि रामगढ़ क्षेत्र के मतदाताओं से कुछ भी छुपा नहीं है.

‘विरोधियों को किसी भी रूप में सफलता नहीं मिलेगी’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (Bandhu tirkey) ने कहा कि जिस प्रकार से बजरंग महतो की उम्मीदवारी को आगे कर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है, उसे देखते हुए यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि विरोधियों को किसी भी रूप में सफलता नहीं मिलेगी.

सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार किया 

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अपने सघन चुनाव प्रचार के दौरान श्री तिर्की ने दोहाकातु, दुलमी, गोला, चितरपुर, चुटुपालु, पोघरा, इचातु, उरबा सहित अनेक क्षेत्रों में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी सघन प्रचार प्रसार किया और आम लोगों को यह बताया कि वे अपने संवैधानिक अधिकार के तहत मताधिकार का उपयोग जरूर करें और अपना बेशकीमती मत का उपयोग उस कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में करें जो उनके सुख-दुःख में सदैव से उनके साथ खड़ा है और खड़ा रहेगा.

ये भी पढ़ें :गोपालगंज में कैदी ने निगला मोबाइल, स्थिति बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती

Related posts

बिहार में टला बड़ा हादसा, ट्रैकमैन की सूझबूझ से बाल-बाल बची नई दिल्ली-वैशाली एक्सप्रेस

Pramod Kumar

Corona महामारी खत्म करनी है तो फैलने दें Omicron, इस अमेरिकी डॉक्टर ने क्यों किया ऐसा अनोखा दावा

Pramod Kumar

Jharkhand Budget 2022: जनता की उम्मीदों की हत्या करने वाला है झारखंड का बजट- संजय सेठ

Sumeet Roy