कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी पार्टी और सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। आज के समारोह के लिए राज्यसभा में विपक्ष के नेता को निमंत्रण कल देर रात भाजपा नेता प्रहलाद जोशी ने दिया था। इस बीच, कांग्रेस नेता और राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने रविवार को कहा कि उन्हें अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण नहीं मिला है।
इसे भी पढें: झारखंड में बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग को किया गया बदलाव, सरकार ने जारी किया आदेश