इरफान अंसारी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज, कांग्रेस ने भी सीता सोरेन के खिलाफ दर्ज किया केस

झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी और ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन (Sita Soren) पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला जोर पकड़ता जा रहा है. जामताड़ा थाना में जहां कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है, तो वहीं इरफान अंसारी की तरफ से सीता सोरेन पर उनके बयान को तोड़ मरोड़कर छवि धूमिल करने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है. सीता सोरेन (Sita Soren) पर कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें इरफान अंसारी के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस दोनों ही मामले में छानबीन कर रही है.

गौरतलब है कि  झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. उन पर नामांकन के दौरान 10 मीटर की परिधि में बयानबाजी करने और विपक्ष के प्रत्याशी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन ने शिकायत दर्ज कराई थी. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने भी मामले का संज्ञान लिया है और रिपोर्ट मांगी है.

 न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : ‘रुको, सोचो और…’, PM मोदी ने Digital Arrest से बचने के बताए तरीके