न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
पटना में सीढ़ियों से गिर जाने के बाद इलाज के लिए दिल्ली के एम्स लाये गये राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की हालत अत्यंत चिंताजनक हो गयी है। लालू प्रसाद यादव को बुधवार को एयर एंबुलेंस से पटना से दिल्ली लाया गया था। लालू प्रसाद की इस हालत से उनका परिवार चिंतित है। उनके स्वास्थ्य के सम्बंध में लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि पिताजी का शरीर लॉक हो गया है। उनके शरीर में कोई भी मूवमेंट है। वहीं, पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने लोगों से भावुक अपील करते हुए राजद नेता के लिए दुआ करने को कहा है।
तेजस्वी यादव ने बताया कि पटना में घर पर सीढ़ी से गिरने के बाद लालू यादव की शरीर में तीन जगह फैक्चर हुआ है। जिसके बाद उनकी बॉडी लॉक हो चुकी है। जबकि राबड़ी देवी ने कहा कि, उनकी (प्रसाद) की सेहत अब थोड़ी बेहतर है। राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों को दिए संदेश में उन्होंने कहा, उनका इलाज किया जा रहा है और वह स्वस्थ हो जाएंगे। सब उनके लिए प्रार्थना करें। बता दें, राबड़ी देवी बुधवार के दिन में ही बेटे तेजस्वी और बहू राजश्री के साथ दिल्ली पहुंच गई थीं।
यह भी पढ़ें: मुस्लिम नहीं तो क्या, अल्पसंख्यक तो हैं स्मृति ईरानी, ‘सबसे अल्पसंख्यक’ को मोदी ने दिया अल्पसंख्यक मंत्रालय प्रभार