झारखंड में कोल्ड वेव का अलर्ट, आज लगेगी जबरदस्त ठंड

jharkhand weather,jharkhand weather news,bihar weather,jharkhand weather update,jharkhand news,weather,jharkhand weather today,weather news,weather update,bihar weather update,jharkhand weather report,jharkhand weather news today,jharkhand weather forecast today,bihar weather news,bihar weather today,jharkhand cold weather,jharkhand weather alert,weather today,jharkhand,patna weather today,cold,jharkhand cold wave,jharkhand weather forecast

रांची. झारखंड को ठंड से अभी राहत मिलने वाली नहीं. बीते 24 घंटे में राजधानी रांची समेत अन्य जिलों की हालत ठंड से बेहाल रही. विजिबिलिटी इतनी कम रही कि सामने रखी चीज भी दिखाई नहीं दे रही थी. प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान लातेहार का 6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, राजधानी रांची में कांके का तापमान 2.5 डिग्री तक चला गया. गुरुवार के मौसम की बात करें तो कल के मुकाबले आज और भी जबरदस्त ठंड पड़ने वाली है.

रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि उत्तर पश्चिम से जो हवा आ रही है, वह अपने साथ कंकनी ला रही है. अब भी हिमालय के कई शहरों में अच्छी खासी बर्फबारी हो रही है. इसका असर राज्य में देखा जा रहा है. हमने कुछ जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी कर रखा है. इस अलर्ट को हल्के में न लें, क्योंकि कई जगह पर दुर्घटना जैसी खबरें भी देखने को मिल रही हैं.

इन जिलों में येलो अलर्ट
गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, साहिबगंज, पाकुड़, गिरिडीह, देवघर, दुमका व गोड्डा में सुबह अति घना कोहरा देखने को मिल सकता है. खासतौर पर इन जिलों के लोगों को चेतावनी है कि सुबह में सफर पर न निकलें. धूप निकलने के बाद ही कहीं निकलें. हालांकि, दिन में मौसम साफ हो जाएगा. वहीं, अन्य जिलों में स्थिति सामान्य रहेगी. लेकिन, शाम को शीतलहर की संभावना है. ऐसे में बाहर निकलें तो गर्म कपड़े जरूर पहनें, अन्यथा ठंड अटैक कर सकती है.

जरूरी हो तभी बाहर निकलें
इसके अलावा, पलामू, सिमडेगा, रामगढ़, चतरा, कोडरमा, गढ़वा व गुमला में न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. यानी यहां पर खासतौर पर लोगों को शाम के वक्त काफी सतर्क रहना है. यहां जबरदस्त शीतलहर चल सकती है. कोशिश करें शाम 7:00 बजे के बाद जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें.

जिलों का संभावित तापमान
संभावित तापमान की बात करें तो देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज में अधिकतम 23 व न्यूनतम 7 डिग्री, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू में अधिकतम 23 डिग्री व न्यूनतम 6 डिग्री, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला अधिकतम 23 डिग्री व न्यूनतम 8 डिग्री, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां व सिमडेगा अधिकतम 24 व न्यूनतम 6 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.