झारखंड में सर्द हवाओं से गिरेगा पारा, जानें मौसम विभाग का ताजा UPDATE

Jharkhand Weather News

Jharkhand Weather News: रांची-झारखंड में 15 फरवरी से गर्मी का असर दिखने लगेगा. आज गुरुवार को तापमान चढ़ेगा. शुक्रवार से धीरे-धीरे पारा गिरने लगेगा. इससे सुबह और शाम में कनकनी बढ़ेगी. हालांकि, सुबह में हर दिन कोहरा और धुंध रहेगा, लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा.

झारखंड के लगभग सभी जिलों में अगले 24 घंटे तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होगी, जबकि आठ फरवरी से न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आयेगी. इससे सुबह और शाम में कनकनी बढ़ सकती है. सुबह में हर दिन कोहरा और धुंध रहेगा, लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा. नौ, 10 और 11 फरवरी को दिन में आंशिक बादल छाये रहेंगे.

झारखंड में बुधवार को सबसे कम तापमान गुमला में रिकॉर्ड किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं सबसे अधिक तापमान फिर से सरायकेला का रहा. यहां का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान बुधवार को 30.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.9 डिग्री अधिक व 24 घंटे में 1.8 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 4.8 डिग्री तथा 24 घंटे में 4.2 डिग्री अधिक रहा.