Coal Minister Prahlad Joshi’s visit to Dhanbad: कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी (Prahlad Joshi)’ 13 जुलाई (गुरुवार ) को धनबाद दौरे पर आ रहे हैं. कोयला मंत्री (Prahlad Joshi) के दौरे के दौरान कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद भी मौजूद रहेंगे. कोयला मंत्री (Prahlad Joshi)दिल्ली से हवाई मार्ग के जरिए दुर्गापुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से फिर सड़क मार्ग से धनबाद पहुंचेंगे.
कोयला मंत्री (Prahlad Joshi)के 81 अति खतरनाक अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में से कुछ क्षेत्रों में जाने व ऐना व सेंद्रा बांस जोड़ में आग की स्थिति को नजदीक से देखने की भी योजना है. कोयला मंत्री लोदना क्षेत्र के नार्थ तिसरा व साउथ तिसरा क्षेत्र का दौरा करेंगे. यहां भूमिगत आग के बीच कोयला खनन, वाशरी निर्माण, भावी योजना पर हो रहे कार्य योजना की समीक्षा भी करेंगे.
धनबाद पहुंचने के बाद कोयला मंत्री(Prahlad Joshi) बीसीसीएल के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा वे अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी जिसमें कोल परियोजनाओं के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे.
जानकारी के अनुसार उनके द्वारा (Prahlad Joshi)अग्नि प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे. अग्नि प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के बाद आईआईटी आईएसएम के कार्यक्रम में कोयला मंत्री सेमिनार को संबोधित करेंगे. कोल इंडिया के सहयोग से आईएसएम में इनोवेशन सेंटर चलाया जा रहा है. प्रह्लाद जोशी के द्वारा इस इनोवेशन सेंटर का भी जायजा लेंगे.प्रह्लाद जोशी के धनबाद दौरे को लेकर अग्नि प्रभावित और भू धसान क्षेत्रों में रह रहे लोगों की उम्मीदें भी लगी हुई हैं.
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार