धनबाद (Dhanbad) जिले ke बैंक मोड़ थाना(Bank Mod) क्षेत्र के जय मां विकास नगर में रविवार की देर रात कोयला व्यवसायी (coal merchant) पप्पू मंडल के करीबी शाहबाज सिद्दीक़ी उर्फ़ बबलू (Babloo) को अपराधियों ने गोली मार दी. जिसकी इलाज के दौरान सेंट्रल अस्पताल में मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद सुबह से ही सेंट्रल अस्पताल में परिजनों और करीबियों की भीड़ जुटी हुई है.
पप्पू मंडल ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया
गोली लगने के बाद बबलू को इलाज के लिए पप्पू मंडल ने धनबाद के सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचाया था. बबलू, पप्पू मंडल के साथ कोयला का काम करता था.शाहबाज सिद्दीक़ी (बबलू) घर का एकलौता बेटा था. उसकी एक 6 साल की बेटी और 2 साल का बेटा हैं.
ये भी पढ़ें : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से Banna Gupta ने मांगा एक और एम्स, सहियाओं के मानदेय बढ़ाने का किया आग्रह