रांची ED दफ्तर पहुंचे सीओ शशि भूषण सिंह, ED के सवालों से होगा सामना

jharkhand, शशि भूषण सिंह

सीओ शशि भूषण सिंह पहुंचे ईडी दफ्तर. ईडी के सवालों का करना होगा सामना. 12 और 13 मार्च को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, सीओ शशि भूषण सिंह समेत अन्य के 20 ठिकाने पर ईडी ने की थी छापेमारी. छापेमारी में डिजिटल उपकरण बैंक के दस्तावेज और नकली स्टांप किया था बरामद. अपराधी गतिविधियों में शामिल होकर बालू की अवैध खनन, जमीन पर कब्जा करने का लगा है आरोप.

इसे भी पढें: साहिबगंज में मालवाहक जहाज ने तीन नाव को मारी टक्कर, हादसे में कई लोग घायल