छपरा (chhapra) में जहरीली शराब से अब तक 32 लोगों की मौतें हो गई हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्य में जहरीली शराब (denatured alcohol) से हो रही मौतों पर बेहद असंवेदनशील बयान (insensitive statement) दिया है. राजधानी पटना (Patna) में मीडिया से बात करते हुए CM नीतीश ने कहा जो भी जहरीली शराब पिएगा वो मरेगा, इसमें कोई नई बात नहीं है. क्योंकि जब शराबबंदी है तो खराब शराब ही मिलेगी. उन्होंने कहा कि मैंने अधिकारियों को कहा है कि गरीबों को न पकड़ें, जो लोग इसका व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें पकड़ें. इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा.’ शराब बंदी कानून से कई लोगों को फायदा हुआ है कई लोगों ने शराब छोड़ दी है.
कल विधानसभा में भड़के गए थे
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में शराब से हुई मौत (Liquor Death)के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए थे. छपरा में जहरीली शराब से मौत के सवाल पर बीजेपी विधायकों ने सदन में जमकर नारेबाजी कर रहे थे. इसपर नीतीश कुमार बेहद नाराज हो गए और चिल्लाकर कहने लगे- ‘तुम (BJP) लोग गंदा काम कर रहे हो. सबको भगाओ यहां से. अब तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. तुम लोग शराबी हो गए हो. अब टॉलरेट नहीं किया जाएगा. तुम लोग पूरे बिहार में गंदा काम कर रहे हो. पहले क्या बोलते थे, अगर नहीं संभले तो काफी बुरा हो जाएगा. तुम लोग शराब के पक्ष में हो गए। जो लोग गंदा शराब पीकर मर रहे हैं उनके पक्ष में हो गए हो. मैं तो कुछ नहीं बोलता था, अब मैं और अभियान चलाऊंगा.’
आबकारी मंत्री ने भी दिया था अटपटा बयान?
कुछ ऐसा ही असंवेदनशील बयान नीतीश कुमार के आबकारी मंत्री सुनील कुमार ने भी दिया था. जहरीली शराब से हुई मौतों पर राज्य के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा, ‘जब शराब बंदी है तो शराब का सेवन गलत है. गैर कानूनी है, पोस्टमार्टम आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. कानून तो बन गया 2016 में हमने पास किया लेकिन कानून तो अंग्रेजों ने भी 100 साल पहले बनाया था लेकिन आज भी चोरी और मर्डर की घटनाएं होती रहती हैं. कानून वही मानते हैं जो कानून का पालन करते हैं. लेकिन कानून तोड़ने वाले लोग भी समाज में कम नहीं है.’
“सभी को अपनी बॉडी की इम्युनिटी बढ़ानी होगी”
वहीं शराबबंदी को लेकर बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा है कि जहरीली शराब से हो रही मौत से बचना है तो सभी को अपनी बॉडी की इम्युनिटी बढ़ानी होगी.
ये भी पढ़ें : तुम लोग शराबी हो गए हो, पूरे बिहार में गंदा काम कर रहे हो… बिहार विधानसभा में BJP पर उखड़ गए CM Nitish