मोदी सरकार 3.0 ने देश में एक देश एक चुनाव की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। बुधवार को केन्द्रीय कैबिनेट ने One Nation One Election के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ‘एक देश एक चुनाव’ के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है। मोदी सरकार आगामी संसद के शीतकालीन सत्र में इस पर बिल लायेगी। एनडीए सरकार ने अपने सहयोगी दलों को इस पर सहमति बनानी शुरू कर दी है। बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने भी बिल पर अपनी सहमति दे दी है।
लेकिन इसपर अब झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. उन्होंने कहा है कि एक देश एक चुनाव का प्रस्ताव लोकतंत्र की मूल भावना पर कुठाराघात है। यह हमारे संघीय ढांचे को कमजोर करने और राज्यों की स्वायत्तता को नष्ट करने का एक षड्यंत्र है। इस प्रस्ताव से लोगों की आवाज दबाई जाएगी और उनके मतदान के अधिकार का अपमान होगा। Demonetisation की जन-विरोधी एवं असफल नीति की तरह ही यह कदम De-democratisation की तरफ़ धकेलने का प्रयास है। हम इस अलोकतांत्रिक कदम का पुरजोर विरोध करते हैं।
इसे भी पढें: चाईबासा के सारंडा जंगल में IED ब्लास्ट, कोबरा का एक जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची