बंगाल से आलू की सप्लाई रोके जाने के बाद CM हेमंत ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव को दिए निर्देश

Hemant soren

पश्चिम बंगाल से आलू के आवक पर रोक मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant soren)  ने संज्ञान लिया है. हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव अलका तिवारी को इस समस्या का जल्द समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. मुख्य सचिव ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत से इस संबंध में बात की है. इस मामले में जल्द ही एक समिति गठित की जाएगी और इस समस्या का हल निकाल लिया जायेगा. मुख्यमंत्री के इस हस्तक्षेप से किसानों और व्यापारियों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है.

बता दें कि  बंगाल सरकार ने कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए अन्य राज्यों को आलू की सप्लाई बंद कर दी है. पश्चिम बंगाल सरकार ने दूसरे राज्यों में आलू के निर्यात पर रोक इसलिए लगायी ताकि राज्य में आलू की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण रखा जा सके. ममता बनर्जी के इस फैसले की वजह से पश्चिम बंगाल सीमा से आलू के ट्रक झारखंड नहीं आ पा रहे हैं. नतीजा यह कि राज्य में आलू के दाम प्रति किलो 5 से 10 रुपये तक बढ़ गए हैं. जिससे आलू पर राज्य में राजनीति भी तेज हो गयी है.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : TRAI Rule: अब OTP के लिए करना होगा इंतजार, Jio Airtel BSNL और Vi यूजर्स दें ध्यान

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *