जनजातीय गौरव दिवस पर खूंटी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र के सम्बोधन से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अपनी बात भी कही और प्रधानमंत्री से राज्य के आदिवासियों के लिए भी कुछ करने की अपील की। मुख्यंमत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं एक आदिवासी राज्य का नेतृत्व कर रहा हूं और मुख्यमंत्री रहते हुए हमने सरकार आपके द्वार के माध्यम से यह प्रयास किया कि राज्य विकास करे। हमने हर एक व्यक्ति को विकास से जोड़ने की कोशिश की है। प्रधानमंत्री यहां आये हैं तो आशा है कि आदिवासी विकास का लक्ष्य पूरा करेंगे।
सीएम हेमंत ने केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में कहा कि ये योजनाएं आदिवासियों के लिए मील का पत्थर साबित हो। झारखंड इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा। प्रधानमंत्री से हम आग्रह करना चाहेंगे जो आदिवासी जंगल में बसते हैं वे विस्थापन का दंश झेलते हैं। इनके लिए भी प्रधानमंत्री कोई खास योजना लाएं, जिससे इनका भला हो।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने केन्द्र सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और उसके लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस पर आज पूरा देश खूंटी में भगवान बिरसा मुंडा की धरती से जुड़ा है। यह एक नयी यात्रा का आगाज है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: ‘मोदी की गारंटी का मतलब पूरी होने की गारंटी’, धरती आबा की धरती से देश को दिया बड़ा भरोसा