सीएम हेमंत सोरेन शुक्रवार को बूढ़ा पहाड़ (boodha pahad) पहुंचेंगे. हेमंत सोरेन (Hemant Soren) झारखंड के पहले सीएम (first cm) होंगे जो नक्सलियों के गढ़ पहुंचेंगे. सीएम हेलीकॉप्टर से बूढ़ा पहाड़ के बूढ़ा गांव में उतरेंगे.सीएम बूढ़ा पहाड़ पहुंचने के बाद इलाके के नक्सल मुक्त होने की घोषणा करेंगे. इस दौरान राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और सीआरपीएफ के टॉप अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. सीएम के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बूढ़ा पहाड़ के इलाके में सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है. जबकि पूरे इलाके में हेलीकॉप्टर और ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. सीएम बूढ़ा पहाड़ पहुंचने के बाद इलाके को नक्सल मुक्त होने की घोषणा करेंगे. इस दौरान कुछ माओवादियों के आत्मसमर्पण करने की भी उम्मीद जताई जा रही है.
ग्रामीणों के साथ करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren)बूढ़ा पहाड़ पर करीब तीन घंटे रुकेंगे. इस दौरान सीएम इलाके के लिए कई विकास योजनाओं की घोषणा करेंगे. बूढ़ा पहाड़ के लिए विशेष तौर पर डाकिया योजना की शुरुआत की गई है. डाकिया योजना के साथ-साथ इलाके में रोड पानी बिजली और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सीएम घोषणा कर सकते हैं. इस दौरान ग्रामीण अपनी समस्याओं को भी सीएम के सामने रखेंगे. सीएम के साथ गढ़वा लातेहार पूरी प्रशासनिक टीम भी मौजूद रहेगी.
ये भी पढ़ें :पलामू में अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने 4 बच्चों को रौंदा, हिरासत में ड्राईवर