समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड देश पलामू फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर लातेहार

सीएम Hemant Soren आज बूढ़ा पहाड़ पहुंचेंगे, कर सकते हैं बड़ी घोषणा!

image source : social media

सीएम हेमंत सोरेन शुक्रवार को बूढ़ा पहाड़ (boodha pahad) पहुंचेंगे. हेमंत सोरेन (Hemant Soren) झारखंड के पहले सीएम (first cm) होंगे जो नक्सलियों के गढ़ पहुंचेंगे. सीएम हेलीकॉप्टर से बूढ़ा पहाड़ के बूढ़ा गांव में उतरेंगे.सीएम बूढ़ा पहाड़ पहुंचने के बाद इलाके के नक्सल मुक्त होने की घोषणा करेंगे. इस दौरान राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और सीआरपीएफ के टॉप अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. सीएम के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बूढ़ा पहाड़ के इलाके में सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है. जबकि पूरे इलाके में हेलीकॉप्टर और ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. सीएम बूढ़ा पहाड़ पहुंचने के बाद इलाके को नक्सल मुक्त होने की घोषणा करेंगे. इस दौरान कुछ माओवादियों के आत्मसमर्पण करने की भी उम्मीद जताई जा रही है.

ग्रामीणों के साथ करेंगे मुलाकात

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren)बूढ़ा पहाड़ पर करीब तीन घंटे रुकेंगे. इस दौरान सीएम इलाके के लिए कई विकास योजनाओं की घोषणा करेंगे. बूढ़ा पहाड़ के लिए विशेष तौर पर डाकिया योजना की शुरुआत की गई है. डाकिया योजना के साथ-साथ इलाके में रोड पानी बिजली और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सीएम घोषणा कर सकते हैं. इस दौरान ग्रामीण अपनी समस्याओं को भी सीएम के सामने रखेंगे. सीएम के साथ गढ़वा लातेहार पूरी प्रशासनिक टीम भी मौजूद रहेगी.

 ये भी पढ़ें :पलामू में अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने 4 बच्चों को रौंदा, हिरासत में ड्राईवर

 

Related posts

वादाखिलाफी के कारण हेमंत सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश, धूल झोंकने के लिए हर रोज नयी घोषणा – Raghubar Das

Manoj Singh

Bihar: ‘12 करोड़ के बिहार में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं’ काम करने लगा है महागठबंधन का ‘बूस्टर डोज’!

Pramod Kumar

BCCI के 36वें अध्यक्ष के लिए रोजर बिन्नी के नाम पर लगेगी मुहर,  गांगुली  क्या बनेंगे आईसीसी चेयरमैन ?

Pramod Kumar