CM हेमंत सोरेन 289 चयनित नगरपालिका सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों को कल सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

image source social media

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित नगर सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. चयनित विभाग के गार्डेन अधीक्षक, वेटनरी ऑफिसर, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर, सेनेटरी सुपरवाईजर, राजस्व निरीक्षक और विधि सहायक के 289 अभ्यर्थियों को  मंगलवार 18 फरवरी को 11 बजे से नियुक्ति पत्र मिलेगा. प्रोजेक्ट भवन में आयोजित होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren)  जेएसएससी द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

बता दें कि झारखंड राज्य के गठन के बाद पहली बार आयोजित हुई नगरपालिका सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में विभिन्न पदों के अंतर्गत गार्डेन अधीक्षक, वेटनरी ऑफिसर, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर, सेनेटरी सुपरवाइजर, राजस्व निरीक्षक व विधि सहायक के पदों पर मेरिट के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम पहले ही जारी कर दिया गया था.

 न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : भू-स्वामित्व की सटीकता के लिए 26 राज्यों, 3 यूटी की शहरी बस्तियों का होगा राष्ट्रीय भूमि सर्वेक्षण