समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Hemant Soren Odisha: सीएम Hemant अपनी एक महीने की सैलरी देंगे ‘KISS’ को, पत्नी Kalpana Soren भी हुईं भावुक

Hemant Soren Odisha

Hemant Soren Odisha: झारखंड के मुख्यमंत्री Hemant Soren अपनी पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) के साथ ओड़िशा दौरे पर हैं और ऐसे में शुक्रवार को भुवनेश्वर गये थे और आज पूरी जाएंगे. भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (KISS) में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा – आपका आत्मविश्वास आप से कोई छीन नहीं सकता है। आ

पका आत्मविश्वास ही आपको कामयाबी दिलाएगा। ईमानदारी से मेहनत करने की जरूरत है।

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इस संस्थान में छात्रों को पढ़ाया जाएगा, कौशल और तकनीकी प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थान स्थापित करने से आदिवासी छात्रों के लिए शिक्षा तक पहुंच आसान हो सकती है. उन्होंने कहा कि ओडिशा और झारखंड वामपंथी उग्रवाद जैसी कुछ सामान्य समस्याओं को साझा करते हैं. इधर, कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने बच्चों के साथ खूब मस्ती किये. बच्चों के साथ खेलते और नाचते हुये नजर आये.

साथ ही सीएम हेमंत सोरेन ने ‘KISS’ में लगभग 40 हजार बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं इस संस्था तो कुछ दे तो नहीं

पाया लेकिन इस कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज को अपनी एक महीने की सैलरी जो दूंगा, बता दें की सीएम हेमंत सोरेन की महीने की सैलरी लगभग 2,50,000 हजार रूपए है.

लक्ष्य तय करें, असफलता से डरे नहीं

Kalpana Soren ने बच्चे- बच्चियों से कहा कि आप अपना लक्ष्य तय करें। इस दिशा में लगातार आगे बढ़ें। मेहनत करते रहें। अगर असफलता मिलती है तो डरे नहीं। बार-बार की असफलता के बाद आप निश्चित तौर पर कामयाब होंगे और अपनी मंजिल को पाएंगे।

यहां के वातावरण से पूरी तरह वाकिफ हूं

Kalpana Soren ने कहा कि मैं यहां ही पली और पढ़ी हूं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई और ट्रेनिंग भी यहीं प्राप्त की हूं। जब यहां पढ़ाई करती थी तो पूरा इलाका शाम ढलते ही सुनसान हो जाता था, लेकिन आज यहां का माहौल बिल्कुल ही अलग है। एक संस्थान में 40, 000 से ज्यादा बच्चे -बच्चियां हैं । वे उज्जवल भविष्य के लिए पढ़ाई कर रहे हैं । अब यह इलाका एक अलग ही अंदाज में देखने को मिलता है । यहां पढ़ रहे आदिवासी समाज के बच्चे- बच्चियां हर क्षेत्र में बुलंदियों को हासिल करें , यह हम सभी के लिए गर्व की बात होगी।

बता दें कि कलिंग सामाजिक विज्ञान संस्थान- KISS में KISS फाउंडेशन, KISS स्कूल और कॉलेज और KISS विश्वविद्यालय शामिल हैं। KISS Foundation भारत में एक NGO है जिसका मुख्यालय भुवनेश्वर, ओडिशा में है। स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय भोजन, शिक्षा और सशक्तिकरण के चौराहे पर स्थित इस पहल का शैक्षिक विंग है. 1992-93 में स्थापित एक उच्च शिक्षा संस्थान है. यह देश भर के वंचित आदिवासी समुदायों के छात्रों को शिक्षा प्रदान करता है.

इसे भी पढें: ओडिशा के भगवान जगन्नाथ के दरबार सपरिवार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड की खुशहाली का मांगा आशीर्वाद

Hemant Soren Odisha

Related posts

Garhwa: मारा जाएगा अब तक चार को शिकार बना चुका आदमखोर तेंदुआ, वन विभाग ने जारी किया आदेश

Manoj Singh

टेंशन की बात! चीन ने सीमा पर अपने कमांड मुख्यालयों में तैनात किये पाकिस्तानी सेना के अधिकारी

Pramod Kumar

Jharkhand: सीएम हेमंत ने फेमिना मिस इंडिया फाइनलिस्ट रिया तिर्की से कहा- झारखंड को सम्मानित किया

Pramod Kumar