सीएम हेमंत सोरेन ने रांची ATS के तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार को किया निलंबित, उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही को भी दी मंजूरी

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक, ATS, प्रदीप कुमार को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संचालित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। उनके आचरण तथा कृत्यों से पुलिस की गरिमा तथा छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ा है, जिस वजह से उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश मुख्यमंत्री ने दिया है।