भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित करें सीएम हेमंत सोरेन : बंधु तिर्की

Ranchi: पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य और झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने माँग की है कि भारत रत्न और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर राजकीय अवकाश घोषित किया जाये. बंधू तिर्की ने कहा कि सम्पूर्ण समाज विशेषकर उपेक्षित एवं सुविधा विहीन लोगों के हित में कर्पूरी ठाकुर के महत्वपूर्ण योगदान के मद्देनज़र उनकी जयंती एवं पुण्यतिथि के अवसर पर सरकारी स्तर पर समारोह का आयोजन किया जाना चाहिये.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजे गये एक पत्र में श्री तिर्की ने कहा है कि झारखण्ड के आर्थिक – सामाजिक विकास में ठाकुर एवं नाई समाज का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है और इस समाज की अच्छी-खासी आबादी झारखण्ड के बड़े शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में अपना जीवन-यापन कर रही है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने श्री सोरेन से झारखण्ड में केश कला बोर्ड का गठन करने की अपील करते हुए कहा है कि नाई जाति को सीएनटी एक्ट 1908 से पूर्णतया मुक्त कर उनकी जमीन के व्यवसायिक सहित बैंक लोन इत्यादि में संबंधित कार्यवाहियों में अधिकार देने के अलावा नाई जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी (ओबीसी) से हटाकर अनुसूचित जाति वर्ग की श्रेणी में शामिल करने के संदर्भ में विचार करने की जरूरत है. श्री तिर्की ने शैक्षणिक एवं उच्च स्तरीय पढ़ाई के लिये नाई समाज के छात्र-छात्राओं को संरक्षण एवं सब्सिडी देने, प्रत्येक प्रखंड एवं मंडल स्तर पर कर्पूरी भवन की स्थापना करने की माँग भी सरकार से की है जिससे इस समाज का तीव्र गति से आर्थिक-सामाजिक विकास हो सके.