मुख्यंमत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) रविवार को वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे. अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना कर उन्होंने राज्यवासियों की सुख, शांति समृद्धि की कामना की है.
सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) शनिवार को वाराणसी एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे,
जहाँ उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में पूजा की और उसके बाद काल भैरव के मंदिर पहुंच माथा टेका. इससे पहले सीएम बनारस की गलियों का भी भ्रमण किया.
सात राज्यों के उपचुनाव में इंडिया अलायंस की जीत पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि लोकतंत्र में जनादेश का सम्मान किया जाना चाहिए. उपचुनाव में भी जो फैसला आया है, इसमें आम लोगों ये बात पूछनी चाहिए कि लोगों ने इंडिया गठबंधन को क्यों चुना?
सीएम हेमंत सोरेन(Hemant Soren) ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर बनारस की कई तस्वीरें साझा की है. पहले पोस्ट में सीएम बनारस की गलियों में घूमते नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि बनारस की गलियों में दुनिया का सार छिपा है. दूसरे पोस्ट में हेमंत (Hemant Soren) ने चार तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो बाबा विश्वनाथ महादेव की पूजा अर्चना करते नजर आ रहे हैं.
फोटो में पति-पत्नी काल भैरव की पूजा अर्चना करते भी नजर आ रहे हैं.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : Bihar: तेज रफ़्तार कार ने किशोर को रौंदा, ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल