CM Hemant Soren ने कड़िया मुंडा से की मुलाकात, मेडिका अस्पताल में चल रहा इलाज

Ranchi News: सीएम हेमंत सोरेन लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और झारखंड के वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा का हाल जानने रांची के मेडिका अस्पताल पहुंचे. सीएम हेमंत ने डॉक्टरों से कड़िया मुंडा के स्वास्थ्य की जानकारी ली और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

Image

कड़िया मुंडा के बड़े बेटे जगन्नाथ मुंडा ने बताया कि कड़िया मुंडा को सर्दी-खांसी और शरीर में दर्द की शिकायत थी. जिसके बाद उन्हें जांच के लिए मेडिका अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें भर्ती कर लिया. जांच में सोडियम की कमी पाई गई है. मेडिका के डॉक्टर की देखरेख में कड़िया मुंडा का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि वह पहले से बेहतर हैं.

ये भी पढ़ें: रांची के एक होटल में प्रेमिका के साथ ठहरा था युवक, आज मिली लाश

Ranchi News