CM हेमंत सोरेन ने राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना का किया शुभारंभ, हर साल 5 लाख तक का मुफ्त इलाज

CM हेमंत सोरेन शुक्रवार यानी आज राज्यकर्मियों और पेंशनरों के लिए राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना (Jharkhand Health Insurance Scheme) का शुभारंभ झारखंड विधानसभा भवन के कांफ्रेस हॉल में किया। इस योजना के लाभुकों और उनके आश्रितों को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा योजना कराया जाएगा।योजना का लाभ दिव्यांग और आश्रितों को आजीवन मिलेगा।

 

इन्हें मिलेगा लाभ 

इस योजना के अंतर्गत राज्यकर्मी, सेवा निवृत कर्मी, अधिवक्तागण और लाभुक के आश्रितों को लाभ मिलेगा। इसके तहत राज्य सरकार के कर्मी किसी भी सूचीबद्ध अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करा सकेंगे. गंभीर बीमारियों की स्थिति में कुल 10 लाख रुपये तक चिकित्सा व्यय का वहन किया जाएगा। विशेष परिस्थिति में राज्यकर्मी और सेवानिवृत्त कर्मियों का दुर्घटनाग्रस्त अथवा मरणासन्न स्थिति में तत्काल उच्चतर संस्थान में उपचार के लिए रेफर किए जाने की स्थिति में एयर एंबुलेंस एवं वायुयान यात्रा की सहायता दी जाएगी।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : CM हेमंत सोरेन की सरकारी स्कूलों को बड़ी सौगात, सौंपे 28,945 टैबलेट