रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में झारखंड चैंबर का स्टार्टअप कॉन्कलेव की शुरुआत हुई। कॉन्कलेव का उद्घाटन तीसरी बार सीएम बने हेमंत सोरेन ने की। 4 जुलाई को सीएम पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन का यह पहला कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में उनके साथ विशिष्ट अतिथियों में रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद महुआ माजी भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री के सम्बोधन के से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर चैम्बर के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने स्मृति चिह्न देकर उन्हें सम्मानित किया।
बता दें कि स्टार्टअप कॉन्कलेव में देश भर से निवेशक, स्टार्टअप कम्पनियों के सफल फाउंडर, उभरती हुई स्टार्टअप कम्पनियों के प्रमुख और बैंकर्स उपस्थित होंगे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: आलमगीर आलम विशेष सत्र में शामिल होंगे या नहीं, सोमवार को होगा फैसला