समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Hemant Soren CBI: शूटर तारा शाहदेव यौन उत्पीड़न मामला, सीएम Hemant Soren को CBI कोर्ट से लेटर

image source : social media

Hemant Soren CBI: राष्ट्रीय स्तर की शूटर तारा शाहदेव यौन उत्पीड़न मामले में सीबीआई कोर्ट ने सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को अदालत में पेश होने का निर्देश जारी किया है. सीबीआई कोर्ट के विशेष जज पीके शर्मा की अदालत ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को पत्र जारी कर 16 मई को गवाह के रूप में उपस्थित होने का निर्देश दिया है.

गवाहों की सूची में सीएम का नाम

जानकारी के मुताबिक तारा शाहदेव यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल ने अपने बचाव में गवाहों की जो सूची दी है, उसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का भी नाम शामिल है. इसी वजह से कोर्ट ने मुख्यमंत्री (Hemant Soren) को हाजिर होने का निर्देश दिया है.

क्या है मामला 

अंतरराष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज तारा शाहदेव की शादी रंजीत सिंह कोहली नाम के एक व्यक्ति से 2014 में हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही उस पर  अत्याचार होने लगे. तारा को जब पता चला कि उसके पति का नाम रंजीत सिंह, नहीं बल्कि रकीबुल हसन है, तो उस पर जुल्म की ढाए जाने लगे. तारा पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जाने लगा था. तारा शाहदेव ने आरोप लगाया था कि रकीबुल उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव डाल रहा था और यौन उत्पीड़न करता था. मामले के तूल पकड़ने पर तत्कालीन सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी. उसी के आधार पर सीबीआई ने साल 2015 में केस को टेकओवर किया था.

 ये भी पढ़ें : Chhattisgarh: बालोद में भीषण सड़क हादसा, शादी से लौट रहे पांच महिलाओं और दो बच्चों समेत 11 की मौत

Hemant Soren CBI

Related posts

राजधानी रांची में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं, देखिए कैसे रात के अंधेरे में लाखों की कीमत की छड़ ले उड़े चोर

Sumeet Roy

‘हमारी सरकार’ ईडी के द्वार, भ्रष्टाचार की सीढ़ी सीएम हेमंत को ले आयी ईडी दरबार!

Pramod Kumar

Jharkhand: जेएमएम नेता फागू बेसरा की बेटी की शादी और बेटे के रिसेप्शन में शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमन्त

Pramod Kumar