समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Ranchi: इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का समापन, बोले सीएम Hemant Soren-एमएसएमई के लिए सरकार बढ़ायेगी सब्सिडी

रांचीः झारखंड चैंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स की ओर से मोरहाबादी मैदान में लगे इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का समापन हो गया. समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और विशिष्ट अतिथि में सांसद डॉ. महुआ माजी उपस्थित रहीं.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(Hemant Soren) ने कहा कि राज्य सरकार उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्पित है. इसके लिए झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स का भी सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की उद्योग नीति के तहत एमएसएमई को मिलने वाली 25 प्रतिशत सब्सिडी को बढ़ाकर 40 फीसदी तक किया जाएगा.

‘चेंबर ऑफ कॉमर्स का सहयोग से सरकार आगे कदम उठाएगी’

सीएम (Hemant Soren)ने कहा कि देश के अग्रणी राज्य में झारखंड को शामिल करने के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स का सहयोग से सरकार आगे कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि हमारे पास खनिज संपदा भी है, प्राकृतिक सौंदर्य भी है, श्रम शक्ति भी है मगर हम पिछड़ा राज्य हैं. ऐसे में इसे देश की अग्रणी राज्य बनाने में चेंबर ऑफ कॉमर्स की बड़ी भूमिका है. चेंबर ऑफ कॉमर्स से सुझाव सरकार को मिले. राज्य सरकार चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करेगी.इस मौके पर परम शाह के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बनाई गई पोट्रेट भेंट की गई .

झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स का बेहतरीन प्रयास – महुआ माजी

इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर को राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के मेला के आयोजन से ना केवल व्यापारिक गतिविधि बढ़ती है. बल्कि एक दूसरे राज्यों और देशों से व्यापारिक संबंध भी मजबूत होते हैं. झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स में इस तरह का प्रयास कर बेहतरीन कार्य किया है.
ये भी पढ़ें :कारोबारी विष्णु अग्रवाल 3 घंटे की पूछताछ के बाद ED दफ्तर से निकले, अस्वस्थ होने का दिया हवाला

 

Related posts

Ranchi’s Ramnavmi: रांची में छाया रामनवमी का उल्लास, निकलेगी भव्य शोभायात्रा

Manoj Singh

Nikki Tamboli कैमरे के सामने बार बार खींचकर एडजस्ट कर रही थीं Top, अब झेलने पड़ रहे ऐसे -ऐसे कमेंट

Manoj Singh

बिहार महागठबंधन में टूट पर Nitish Kumar ने दी प्रतिक्रिया, लालू यादव के पटना आने को लेकर कही ये बात

Manoj Singh