Hemant Soren Babulal Marandi: सीएम हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी की यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है. जनता इस तस्वीर की खूब तारीफ कर रही है. बता दें की राजभवन में बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल, बाबूलाल, कई विधायक शामिल हुए हैं जिसमें सीएम हेमंत सोरेन बाबूलाल मरांडी का हाथ पकड़ कर उनका अभिवादन कर रहे हैं.
हालांकि बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा वर्तमान में भाजपा सदस्य हैं और चुनावों के दौरान हेमंत सोरेन और झामुमो पर हमलावर रहे लेकिन आज सीएम हेमंत सोरेन ने बाबूलाल मरांडी का झुककर बड़े आदर के साथ अभिवादन किया.वहीं अर्जुन मुंडा ने भी हाथ मिलाकर सीएम सोरेन से आत्मीय मुलाकात की. ये दोनों तस्वीरें झारखंड की राजनीति में बड़ा संदेश देती हैं.