मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने सोमवार को उर्स के मुबारक मौके पर डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा (risaldar baba) की दरगाह पर चादरपोशी (chadarposhi) की.
“सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है दरगाह”
मुख्यमंत्री ने उर्स के मुबारक मौके पर चादरपोशी करते हुए राज्य में अमन, चैन, तरक्की और खुशहाली की दुआएं मांगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है. आस्था और सदभावना के इस पवित्र स्थल में जो लोग सच्चे दिल से दुआ मांगते हैं, उनकी मुरादें पूरी होती हैं, मुख्यमंत्री ने दरगाह राज्यवासियों को दुख की घड़ी से बचाये रखने की दुआ भी मांगी. मौके पर झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख राज्यसभा सांसद महुआ मांझी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें : Jharkhand: राज्यकर्मियों के लिए बड़ी खबर- Diwali से पहले लक्ष्मी का आगमन, 20 अक्टूबर से ही मिलेगा वेतन