कुछ बड़े घराने ED द्वारा मेरे खिलाफ ये षड्यंत्र रच रहे हैं लेकिन घबराना नहीं है डट कर सामना करना है- Hemant Soren

शनिवार को लगभग 6 घबतों तक चली सीएम Hemant Soren से ED की पूछताछ के बाद सीएम हेमंत आवास से भर निकले एयर सुबह से इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं को संबोधित किया कहा- कुछ बरे घरानों के लोग मेरे खिलाफ ये काम ED के द्वारा करवा रही है, पर इससे घबराना नहीं है आप डट कर मुकाबला करे, हेमन्त कोई गाजर मुल्ली नही है जिसको जब चाहे उखाड़ फेंके, जो उखारने का कोशिश करेगा वो खुद उखड़ जायेगा।