समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Jharkhand: दुनिया की अग्रणी bearing बनाने वाली कंपनी Timken निदेशकट्रेजरर से मिले सीएम हेमंत

CM Hemant met the director-treasurer of bearing maker Timken

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में दुनिया के अग्रणी bearing बनाने वाली कंपनी Timken इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष-इंडिया एवं साउथ-एशिया तथा प्रबंध निदेशक-इंडिया संजय कौल एवं यूएसए कैंटोन फाउंडेशन के ट्रेजरर Mr. Henry H Timken ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उन्होंने झारखंड में Timken इंडिया लिमिटेड एवं Timken फाउंडेशन के द्वारा आदिवासी समुदाय के विकास में किए जा रहे कार्यों की चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जमशेदपुर में स्थित Timken इंडिया लिमिटेड and Timken फाउंडेशन ने जमशेदपुर के आस-पास आदिवासी क्षेत्रों में कई विकास कार्य किए हैं ,कई स्कूल कॉलेजों का निर्माण कराया है। वहीं, झारखंड के अन्य जिलों में भी आदिवासी विकास को बृहद रूप देने के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा की गई। श्री संजय कौल एवं Mr. Henry H Timken ने राज्य तथा राज्य में आदिवासियों के विकास के लिए बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने हेतु मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष झारखंड में आदिवासी विकास की संभावनाओं पर कार्य करने इच्छा जताई। साथ ही राज्य में महुआ फ्लावर इंस्टिट्यूट तथा नेशनल इंस्टिट्यूट एथनो मेडिसिन की स्थापना किए जाने संबंधी विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने उन्हें राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष एवं तोड़ंग ट्रस्ट की संस्थापक डॉ. वासवी किड़ो भी मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें: RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में ‘स्व’ आधारित राष्ट्र के नवोत्थान का संकल्प

Related posts

भागलपुर में बिहार और झारखंड की महिला चिकित्सकों का तीन दिवसीय सेमिनार शुरू

Pramod Kumar

India Post Office GDS Recruitment 2023: बिना परीक्षा दिये 10वीं पास के लिए बड़ा मौका, भरे जायेंगे जीडीएस के 40889 पद

Pramod Kumar

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर Esmayeel Shroff का निधन, इन फिल्मों से मिली थी पहचान

Manoj Singh