सीएम हेमंत ने अबुआ बजट पोर्टल और ऐप का किया शुभारम्भ, बजट के लिए मांगे सुझाव

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को अबुआ बजट पोर्टल का शुभारम्भ कर दिया है। इस पोर्टल की लॉन्चिंग आगामी 2025-26 बजट के लिए आमजन से सुझाव एकत्रित करने के लिये किया गया है। इस बजट के माध्यम से सरकार ने आम जन से सुझाव मांगे हैं कि राज्य का उनका बजट कैसा होना चाहिए। उत्कृष्ट सुझाव देने वाले को सरकार ने पुरस्कृत करने का भी ऐलान किया है। मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आयोजित पोर्टल और ऐप की लॉन्चिंग कार्यक्रम के मौके पर झारखंड के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर और नगर विकास मंत्री मंत्री सुदीव्य सोनू समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष से मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की मुलाकात रही खास, खड़गे ने दिल खोलकर की तारीफ