आज की राजनीति में सोशल मीडिया एक ऐसा अस्त्र है जिसका प्रभाव देश की सभी राजनीतिक पार्टियों सहित बड़े बड़े नेता और पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पड़ता है. यह कहना गलत नहीं होगा कि वर्तमान परिदृश्य में सोशल मीडिया कहीं न कहीं पार्टियों का एजेंडा लोगों तक पहुंचाने में सबसे बड़ा हथियार है.
ऐसे में भारत की सभी बड़ी से लेकर क्षेत्रीय पार्टियां सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़ने की कोशिश करती रहती है. अगर झारखंड की बात करें तो ट्विटर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरताज बने हुए हैं, वहीं विधायकों में बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) के सर्वाधिक फॉलोवर हैं। कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद के फॉलोवर्स राज्य सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) को छोड़ कर सभी मंत्रियों से ज्यादा है।
सरकार में कोई संवैधानिक पद पर नहीं रहने के बावजूद विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) और सीता सोरेन (Sita Soren) को भी प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी समस्याओं से अवगत कराते हैं और उनसे समस्या के समाधान के लिए आग्रह करते हैं। वहीँ जन समस्याओं की शिकायत के लिए ये दोनों जनप्रतिनिधियों की ओर से भी संबंधित विभाग और जिले के अधिकारियों को समस्या के समाधान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जाता है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर 7 जून तक के रिकॉर्ड के अनुसार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 9.09 लाख फॉलोवर्स हैं, वहीं भाजपा विधायक दल के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सीएम हेमंत सोरेन के बाद सबसे ज्यादा 191.1 हजार फोलोवर्स हैं. अगर बात करें राज्य सरकार के मंत्रियों की तो सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के 148.2 हजार और शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के 118.4 हजार फोलोवर्स हैं. इसके बाद विधायक अंबा प्रसाद का नंबर आता है, उनके करीब 123.1 हजार फॉलोवर्स है।
सोशल मीडिया बना झारखंड का सियासी रणभूमि
बीते कुछ समय से झारखंड की सियासत में एक नए तरह का युद्ध चल रहा है जिसके लिए न तो आपको अस्त्र शस्त्र के जरुरत है और ना ही सेना की, बस जरुरत है तो कुछ सोशल मीडिया के योद्धाओं की जो ट्वीटर और फेसबुक जैसे मंच का इस्तेमाल कर एक आपकी बात लोगों तक पहुंचा दें. गोड्डा से सांसद निशिकांत दूबे ट्विटर पर काफी मुखर हैं और उनका ये बेबाक अंदाज उनके फॉलो करने वालों को भी बहुत रास आता है, उनके ट्विटर पर 106.6 हजार फोलोवर्स हैं. वहीँ चर्चित जामताड़ा से विधायक इरफ़ान अंसारी के भी 64.7 हजार फोलोवर्स हैं.
दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के 202.8 हजार फोलोवेर्स हैं और पूर्व सीएम रघुवर दास को ट्विटर पर 397.8 हजार लोग फॉलो करते हैं. बात करें अगर झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की, तो उन्हें लगभग 57 हजार लोग और झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को लगभग 10 हजार लोग ट्विटर पर फॉलो करते हैं.
भले ही सोशल मीडिया का कई लोग अपनी भड़ास निकालने और एक दूसरे पर सवाल खड़े करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इसी सोशल मीडिया की वजह से कई लोगों को समाज में एक नयी पहचान भी मिली है और जनप्रतिनिधियों को लोगों की समस्याओं को जानने का भी एक अभेद जरिया मिल गया है. इसलिए आने वाले दिनों में किस पार्टी या व्यक्ति विशेष को सोशल मीडिया के फोलोवर्स की गिनती में कितनी उछाल मिलती है, ये जानने के लिए आप समाचार प्लस से जुड़े रहें.
इसे भी पढें: RBI On Currency Notes: क्या नोटों से हटाई जाएगी महात्मा गांधी की तस्वीर? RBI ने किया स्पष्ट