सीएम हेमंत और कल्पना सोरेन पहुंचे पीएमओ, पीएम मोदी को दिया न्यौता

झारखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री 28 नवम्बर को शपथ ग्रहण के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित करने के लिए पीएम आवास पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ उनकी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन भी साथ थीं। हेमंत सोरेन इस वक्त दिल्ली में इंडी गठबंधन के नेताओं को अपने शपथ ग्रहण समारोह में न्योता देने के लिए पहुंचे हुए हैं। उन्होंने पीएम आवास पहुंच कर पीएम मोदी को भी शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्यौता दिया।

हेमंत सोरेन ने X पर पोस्ट कर यह जानकारी भी दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा- आज दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री
@narendramodi जी से मुलाकात कर उन्हें 28 नवंबर को अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: भगवान् बिरसा मुंडा के वंशज हुए सड़क दुर्घटना का शिकार, सीएम हेमंत ने बेहतर इलाज के लिए दिए निर्देश