दिल्ली में सीएम हेमंत और कल्पना सोरेन ने की मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात

विधानसभा चुनाव के घोषणा के पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुलाकात कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खाडगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से हुई। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खाडगे के आवास पर बैठक हो रही है। इसमें राहुल गांधी भी मौजूद है। इस मुलाकात के कई मायने हैं। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद अब झारखंड में सीट शेयरिंग का फार्मुला क्या होगा। इस मुद्दे पर हो रही है बातचीत ऐसा सूत्रों का कहना है। इस बैठक में सिर्फ चार लोग शामिल हैं। ऐसे झारखंड कांग्रेस के कई बड़े नेता दिल्ली में हैं । ऐसा बताया जा रहा है कि चुनावी रणनीति के तहत मेनिफेस्टो पर भी हो रही है बातचीत।