Jharkhand: सीएम हेमंत और कल्पना सांसद विजय हांसदा की पत्नी के अंतिम संस्कार में हुए शामिल

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने राजमहल सांसद विजय हांसदा की धर्मपत्नी दिवंगत कैथरीन हेम्ब्रम के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने दिवंगत के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

 

बता दें कि राजमहल से झामुमो सांसद विजय हांसदा की पत्नी कैथरीन हेम्ब्रम () का शुक्रवार के दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। दोनों की शादी 7 फरवरी 2020 को ईसाई रीति रिवाज से हुई थी। शादी के बाद से सांसद की पत्नी गंभीर बीमारी से ग्रसित थीं और लम्बे समय से उनका इलाज चल रहा था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: समस्तीपुर के मुसरीघरारी चौक के पास भीषण सड़क हादसा, 35 लोग जख्मी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *