CM Deoghar Visit: राज्य के मुख्यमंत्री आज देवघर पहुंचे। उन्होंने (CM) बाबा बैद्यनाथ मंदिर, देवघर में बाबा भोलेशंकर की पूरे विधि -विधान के साथ पूजा -अर्चना की और धर्मपत्नी कल्पना सोरेन संग राज्य की उन्नति, अमन- चैन, सुख -शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
12 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी के देवघर दौरे को देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन आज रविवार को देवघर पहुंचे. उन्हें नवनिर्मित एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सीएम नवनिर्मित देवघर एयरपोर्ट का जायजा लेने पहुंचे थे. एयरपोर्ट से प्रस्थान करने के बाद सीएम बाबा मंदिर पहुंचे और पत्नी संग पूजा-अर्चना की.