समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Clash between two groups in Ranchi : रांची में दो गुटों के बीच मारपीट के बाद पुलिस अलर्ट, आरोपियों की तलाश जारी

image source : social media

Clash between two groups in Ranchi : राजधानी रांची के हरमू बाजार में बीती रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई (Clash between two groups). बताया जा रहा है बाइक से धक्का लगने पर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई है. मामला इतना बढ़ गया कि सूचना मिलने पर अरगोडा थाना पुलिस पहुंची दोनों पक्षों को शांत कराया.

दरअसल एक बाइक सवार ने बाजार में खड़े दो लोगों को टक्कर मार दी, टक्कर के बाद स्टूडियो के संचालक आशीष ने स्कूटी सवार युवक को बाइक की मरम्मत कराने या फिर हर्जाना देने को कहा. जिसके बाद बाइक सवार युवक ने कहा कि वह अपने घर से पैसे लेकर आ रहा है. लेकिन थोड़े ही देर बाद वह युवक 15 लोगों को अपने साथ लेकर आ गया और आशीष के साथ मारपीट करने लगा. आशीष के साथ मारपीट होता देख हरमू बाजार समिति के अध्यक्ष बलराम ओझा समेत कुछ लोग जाकर झगड़ा छुड़ाने (Clash between two groups) की कोशिश करने लगे तो उनके साथ भी मारपीट कर दी गई. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिस को देखते ही उपद्रवी वहां से फरार हो गए.पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। जांच कर केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामला शांत है.

जानकारी के मुताबिक आरोपियों में मोहम्मद सद्दाम, असलम, जुबेर, सोहेल खान, अफरोज मोहम्मद, शाहरुख, इरफान शामिल हैं सभी हरमू बाजार में ही मटन और चिकन की दुकान चलाते हैं. सीसीटीवी फुटेज में भी इनकी पहचान हुई है. जिसके बाद पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

रांची के सिटी एसपी के मुताबिक एहतियातन फिलहाल हरमू बाजार में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. मारपीट के मामले में जो भी दोषी हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. सोशल मीडिया और दूसरे प्लेटफार्म पर जो लोग अफवाह फैला रहे हैं, उन पर विशेष नजर रखी जा रही है, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं आज मारपीट की घटना के विरोध में हरमू बाजार बंद है. लोग मंदिर के पास से मटन, चिकन की दुकान हटाने की मांग कर रहे हैं.

 न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस , झारखंड

 ये भी पढ़ें : अब 30 सितंबर तक आधार-राशन कार्ड को कर सकते हैं लिंक, ये है आसान तरीका