सिटी एसपी राजकुमार मेहता को मिला ट्रैफिक एसपी का अतिरिक्त प्रभार

ranchi city sp, ranchi traffic sp

सिटी एसपी राजकुमार मेहता (Rajkumar Mehta) को ट्रैफिक एसपी का अतिरिक्त प्रभार मिला है. अतिरिक्त प्रभार मिलने के बाद सिटी एसपी ने मेन रोड, रातू रोड, कांटाटोली, लालपुर और आसपास के इलाकों में फुटपाथ पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों को पूर्व में फुटपाथ पर दुकान ना लगाने को लेकर सूचित किया गया था. अगर वो फिर भी वहां दुकान लगा रहे हैं तो सावधान हो जायें. कहा कि इन दुकानदारों को चिन्हिंत कर एफआईआर दर्ज की जायेगी. राजकुमार मेहता ने बिना परमिट ऑटो चलाने वालों को भी ऑटो चलाने से मना किया है. साथ ही इधर उधर वाहन न लगाने की अपील की है.

इसे भी पढें: वृद्ध सास या दादी सास की सेवा करना विवाहित महिला का कर्तव्य: झारखंड हाईकोर्ट