Ranchi News: सिटीजन्स फाउंडेशन और रांची प्रेस क्लब संयुक्त रूप से पद्मश्री बलबीर दत्त मीडिया फेलोशिप की शुरूआत करने जा रहा है. मीडिया फेलोशिप के अंतर्गत पत्रकारिता से जुड़े तीन विषय के शोध के लिये तय किए गए है. हर विषय के फेलोशिप के 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी और इसकी अवधि एक वर्ष की होगी.
फेलोशिप के आवेदन की तिथि 10 मार्च से शुरु होगी और 31 मार्च आवेदन करने का अंतिम तिथि होगा. आवेदक आवेदन ऑनलाइन ही कर सकेंगे और पत्रकार को रांची प्रेस क्लब के मेंबर होना जरूरी है. इस मौके पर सिटीजन फाउंडेशन के सचिव गणेश रेड्डी ने कहा कि सिटीजन फाउंडेशन के 25 साल पूरे होने के मौके पर रांची प्रेस क्लब के साथ मिलकर पत्रकारिता को एक नया आयाम देने की कोशिश किया है. यह एनजीओ डेवलपमेंट के कार्यो से जुड़ा हुआ है और बहुत बार लोगों के लिए सराहनीय कार्य भी आम लोगो तक नही पहुंच पाता है. डेवलपमेंट के सक्सेस स्टोरी लोगों तक आ पाएगी.
वहीं प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा – ‘इस फेलोशिप का मूल मकसद पत्रकारिता को सही दिशा कैसे दिया जाए. झारखंड में असीम संभावनाएं हैं जिसे राष्ट्रीय पटल तक कैसे पहुंचाया जा सके.
ये भी पढ़ें – यूक्रेन पर हमले के बाद यूट्यूब ने भी उठाया बड़ा कदम, रूसी मीडिया आउटलेट RT और चैनलों पर लगाया प्रतिबंध