स्विमिंग पुल में नहाने के दौरान सीआइपी के डॉक्टर का निधन

ranchi cip doctor, ranchi news

रांची के सीआइपी के क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट आशुतोष उपाध्याय का निधन हो गया। वह बरियातू स्थित एक स्विमिंग पुल में तैराकी सीखने गये थे। इस दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी। वहीं, उनका निधन हो गया। उनके माता-पिता और परिजन सीआइपी परिसर रांची आ चुके हैं। मूल रूप से वह आशुतोष उपाध्याय गाजीपुर के रहने वाले थे। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी में किया जायेगा। उनका शव अंतिम दर्शन के लिए न्यू नर्सिंग क्वार्टर सीआइपी में लाया गया था। वहां सीआइपी के अधिकारी और कर्मी मौजूद थे। नवंबर माह में आशुतोष की शादी होने वाली थी।

इसे भी पढें: झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चलेगी हवा