Ranchi: ख्रीस्त राजा पर्व पर ईसाईयों ने राजधानी में निकाली शोभायात्रा

कैथोलिक विश्वासियों ने रविवार को ख्रीस्त राजा (khrist Raja) का पर्व मनाया. इस अवसर पर संत मरिया महागिरजाघर से ख्रीस्त राजा (khrist Raja) की शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा  संत मरिया महागिरजाघर से निकलकर पुरुलिया रोड से होते हुए सर्जना चौक, मेन रोड होते हुए अलबर्ट एक्का चौक तक पहुंची. अलबर्ट एक्का चौक से शोभायात्रा लालपुर चौक, फिर डंगराटोली चौक से होकर पुरुलिया रोड से होते हुए लोयला मैदान में जाकर प्रार्थना सभा में तब्दील हो गयी .

 न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : ‘सुदेश महतो के विधानसभा में रहने से गरीबों की आवाज बुलंद होगी…,’ आजसू सुप्रीमो के लिए नवनिर्वाचित विधायक निर्मल महतो ने अपनी सीट छोड़ने का किया ऐलान (Video)