Chor Ka Video: ट्रेन की खिड़की से चोर ने छीन लिया फोन, चाहकर भी कुछ ना कर सकी बच्ची – VIDEO

mobile snatching, viral video

Chor Ka Video: सोशल मीडिया पर चोरी से जुड़े वीडियो खूब शेयर किए जाते हैं. कभी चोर भीड़ का फायदा उठाकर लोगों का पर्स मार लेते हैं तो कभी कोई ट्रेन में चोरी करके सामान उड़ा लेते हैं. कई केस में चोर सफल हो जाते हैं और कुछ केस में वे पकड़े भी जाते हैं. अभी चोरी से जुड़ा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें चोर ट्रेन की खिड़की से बच्ची का फोन ले भागता है. फ्रेम में कैद हुआ आगे का नजारा सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद यूजर्स खूब रिएक्शन पोस्ट कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivam Kumar (@shivam_kry)

बच्ची से छीन लिया फोन

वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि ट्रेन में एक बच्ची विंडो सीट पर बैठी दिखाई दे रही है. वो मजे से मोबाइल चला रही होती है. एकाएक ट्रेन किसी हाल्ट पर रुकी मगर बच्ची को कोई फर्क नहीं पड़ा वो मजे से फोन चलाने में बिजी रही. एकाएक मोबाइल चोर वहां पहुंच गया और खिड़की से हाथ डालकर बच्ची का फोन छीनने लगा. खुद को फोन छिनता देख बच्ची ने शोर भी मचाया मगर तब तक चोर फोन लेकर भाग चुका था. बच्ची के सामने वाली सीट पर एक और बच्ची बैठी थी जो इस घटना से सहम गई.

खिड़की से उड़ाया मोबाइल

हालांकि कई लोगों को कहना है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है. अगर ये स्क्रिप्टेड है भी तो उन लोगों के लिए सबक है जो ट्रेन की खिड़की वाली सीट पर आराम से फोन चलाने में बिजी रहते हैं. इस वीडियो को shivam_kry नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. एक यूजर ने लिखा है, ‘अच्छी एक्टिंग कर लेती हो बेटी.’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘शायद चोर बच्ची का पापा होगा.’ हजारों की संख्या में वीडियो को लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं.