न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
दो दिनों पहले उत्तराखंड में एक प्राइवेट हेलिकॉप्टर की दुर्घटना के बाद अरुणाचल प्रदेश में सेना के हेलिकॉप्टर रूद्र के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आ रही है। अरुणाचल प्रदेश के सियांग यह बड़ा हादसा हुआ है। सिंगिंग गांव के पास सेना के हेलिकॉप्टर रुद्र का का अपने टूटिंग हेडक्वार्टर से दुर्घटना होते सी टूट गया। हेलिकॉप्टर में 2 पायलट समेत 5 लोग सवार थे। दुर्घटना हेडक्वार्टर में 25 किमी दूरी पर हुई है। दुर्घटना के बाद बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया है। बता दें, 5 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें भारतीय सेना के एक पायलट की मौत हो गई थी।
रुद्र युद्ध अभियानों में काम आने वाला हेलिकॉप्टर है। इसका निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने किया है। रूद्र हल्के ध्रुव हेलिकाप्टर सीरीज के वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड (WSI) Mk-IV का संस्करण है।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: कल से शुरू हो रहे मुकाबले, रविवार को भारत-पाकिस्तान ‘महामुकाबले’ में मौसम बनेगा खलनायक!
Pramod Kumar
पत्रकारिता से मेरा 32 वर्षों का नाता है। पत्रकारिता के अपने इस सफर में मैं मीडिया के कई आयामों से गुजरा हूं। मेरी पत्रकारिता की शुरुआत प्रूफ रीडर के तौर पर हुई। स्पोर्ट्स उप संपादक, सीनियर उप संपादक के साथ प्रोडक्शन मैनेजर का पद भी मैंने सम्भाला है। वर्तमान में मैं ‘समाचार-प्लस झारखंड-बिहार’ में सीनियर कॉन्टेन्ट राइटर के रूप में कार्यरत हूं। पत्रकारिता के साथ स्पोर्ट्स मेरा पैशन है। मैं स्टेट पैनल क्रिकेट अम्पायर भी हूं।
आप मुझसे यहां संपर्क कर सकते हैं: [email protected]