हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे Chirag Paswan ! जे पी नड्डा से मुलाकात के बाद चर्चा तेज

chirag paswan, chirag paswan jp nadda, chirag paswan jp nadda meeting, chirag paswan nda, chirag paswan joins nda

बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची आज जारी हो सकती है. इस को लेकर कई सहयोगी राजनीतिक दल लगातार बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. बिहार में Chirag Paswan और उनके चाचा पशुपति पारस भी सीट बंटवारे को लेकर भाजपा के बड़े नेताओं से बैठक कर रहे हैं.

जेपी नड्डा ने Chirag Paswan के साथ बैठक की. इस बैठक से पहले मंगल पांडे ने भी पशुपति पारस से सीट बंटवारे को लेकर मुलाकात की थी. इस बैठक में मंगल पांडे ने पशुपति पारस को बताया था हाजीपुर सीट बीजेपी चिराग पासवान को देना चाहती है. आपको बता दें, हाजीपुर सीट से पशुपति पारस सांसद हैं.

chirag paswan jp nadda

चिराग ने भी हाजीपुर पर ठोका था दावा

चिराग पासवान ने भी हाजीपुर सीट से अपना दावा ठोका था. चिराग का कहना है कि राम विलास पासवान के राजनैतिक उत्तराधिकारी वो हैं इसलिए गठबंधन में हाजीपुर सीट उनकों उनको ही मिलनी चाहिए. पशुपति पारस का दावा था राम विलास पासवान ने अपने जीते जी हाजीपुर पर सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया था इसलिए वो हाजीपुर सीट के असली हकदार हैं.

इसे भी पढें: बिहार में दूल्हे की बहन को लेकर वीडियोग्राफर फरार, परिवार परेशान