पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि अगर उन्हें लगा कि उनके समाज के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है, तो वो एक मिनट में मंत्री पद छोड़ देंगे। एससी-एसटी वर्ग के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने अपने पिता रामविलास पासवान का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह उन्होंने एक मिनट में मंत्री पद त्याग दिया था, वो भी ऐसा ही करेंगे।
चलते रहेंगे पिताजी की राह पर
दरअसल, पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए चिराग पासवान ने कहा कि चाहे वो किसी भी गठबंधन में रहें या किसी भी पद पर रहें, अगर उन्हें लगा कि संविधान और आरक्षण के साथ खिलवाड़ हो रहा है तो वो तुरंत मंत्री पद छोड़ देंगे। चिराग पासवान ने अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा अपने समाज के हितों के लिए आवाज बुलंद की।