Chirag Paswan Ranchi: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा आर ने झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले 28 सीटों पर दावा ठोक दिया है. वहीं चिराग ने रांची में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी बुला ली है. जिसमें बिहार, झारखंड समेत अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी. इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी झारखंड में 11 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की थी. ऐसे में एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची होने के आसार नजर आ रहे हैं. लोजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान समेत 85 अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी चयन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: क्या अब लोगों को लगेगी मंकी पॉक्स की वैक्सीन? सीरम इंस्टीच्यूट ने शुरू की तैयारी
Chirag Paswan Ranchi