समाचार प्लस
Breaking टेक्नोलॉजी देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Chinese Apps Banned: भारत सरकार की ताबड़तोड़ कार्रवाई, चाइनीज लोन और सट्टेबाजी वाले 200 से भी ज्यादा ऐप्स बैन

Chinese Apps Banned

Chinese Apps Banned: भारत सरकार ने चीनी से कनेक्शन वाले लोन और बेटिंग वाले लगभग सवा सौ ऐप्स को बैन किया है. इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन ऐप्स पर कार्रवाई की है. भारत की सुरक्षा और अखंडता के लिए खतरा बनने वाले 138 बेटिंग ऐप्स और 94 लोन देने वाले ऐप्स को भारत सरकार ने बैन किया है.

चीन से बताए जा रहे संबंध

इन एप्स को लेकर कहा जा रहा है कि इनका संबंध चीन से था. सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इन ऐप्स को इमरजेंसी और अर्जेंट ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है. टोटल 232 ऐप्स बैन किए गए हैं. इन ऐप्स को आईटी एक्ट के सेक्शन 69 के तहत बैन किया गया है.

गृह मंत्रालय ने इसके बारे में इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को जानकारी दी थी. जिसके बाद इन ऐप्स पर कार्रवाई की गई. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये ऐप्स राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले थे.

ये भी पढ़ें – Rachel Stuhlmann दुनिया की सबसे हॉट टेनिस खिलाड़ी, जो Shots के बजाए तस्वीरों से मचाती है बवाल!

ये भी पढ़ें – Cancelled Trains List: बर्धमान रेलवे स्टेशन पर हो रहा है निर्माण कार्य, रेलवे ने रद्द की 60 ट्रेनें

Chinese Apps Banned

Related posts

Covid-19: देश को सुनाई दी तीसरी लहर की आहट: नये वेरिएंट AY.4.2 ने 6 राज्यों में पांव पसारे!

Pramod Kumar

Supreme Court का निर्देश : सांसदों-विधायकों के खिलाफ मामला हाईकोर्ट की मंजूरी के बगैर वापस नहीं होगा

Manoj Singh

किसके पक्ष में यूपी के ब्राह्मण, बहन की ‘माया’ में फंसेंगे या भाजपा का देंगे साथ

Sumeet Roy