भारत का पड़ोसी देश चीन इस समय कोरोना जैसी महामारी वाले HMPV वायरस से जूझ ही रहा है कि सुबह-सुबह आये करीब 7.0 की तीव्रता वाले भूकंप ने झंकझोर कर रख दिया। चीन ही नहीं, नेपाल और तिब्बब भी इस भूकंप से हिल गये। इन सभी जगहों पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम चीन के शिजांग स्वायत्त क्षेत्र के शिगात्से शहर के डिंगरी काउंटी के पास सुबह करीब 9:05 बजे (चीनी समयानुसार) 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। अब तक चीन में 32 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, तिब्बत में भूकंप ने भयानक तबाही मचाई है। ज्यादा तीव्रता होने की वजह से अब तक 53 लोगों की मौत हो गई है। यह संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई गई है। वहीं अब तक इससे 62 लोग घायल भी हो गए हैं।
स्थानीय समय के अनुसार नेपाल में सुबह 6:52 बजे राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल में भूकंप की तीव्रता 7.0 दर्ज की गयी। नेपाल के धाडिंग, सिंधुपालचौक, कावरे, मकवानपुर, और कई अन्य जिलों में भी देखा गया। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल के लोबुचे से 90 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था और यह 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: रघुवर दास 10 जनवरी को फिर से लेंगे भाजपा की सदस्यता, पार्टी में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी!