रांची में मॉर्निंग वॉक पर निकले मुखिया को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

Ranchi Crime

Ranchi Crime: झारखंड की राजधानी रांची में मॉर्निंग वॉक पर निकले मुखिया को अपराधियों ने गोली मार दी है. घटना नामकुम प्रखंड के हाहाप पंचायत में हुई है. मुखिया नन्हे कच्छप गुरुवार सुबह अपने घर से टहलने के लिए निकले थे. घर से करीब एक किलोमीटर दूर घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. नन्हे कच्छप को गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने रिम्स में भर्ती करवाया. अज्ञात अपराधियों ने नामकुम थाना क्षेत्र में गुरुवार (23 जनवरी 2025) को सुबह करीब साढ़े छह बजे चरनाबेड़ा गांव के पास इस घटना को अंजाम दिया.

गोलीबारी के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. गंभीर रूप से घायल मुखिया को रिम्स अस्पताल भिजवाया. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण एसपी, डीएसपी मुख्यालय-1 और नामकुम के थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.